चित्तौड़गढ़। वेब सीरीज सहित अन्य धारावाहिक में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी चित्तौड़गढ़ की बेटी संगीता ओडवानी अब धारावाहिक में देश के लोगों को गुदगुदाते हुवे नजर आ रही। संगीता अभिनीत धारावाहिक 'लाल मिर्च हरी मिर्च' शुरू हो चुका है। इसका ट्रेलर भी आ रहा है तो शूटिंग भी जारी हैं। वहीं फिल्म एवं धारावाहिक में संगीता के बढ़ते कदमों से परिजनों और शुभ चिंतकों में भी खुशी व्याप्त है।
चित्तौड़गढ़ शहर के प्रतापनगर निवासी शोभाराम ओडवानी की पुत्री संगीता करीब चार वर्ष से धारावाहिक और वेब सीरीज में लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में अब संगीता एक नए धारावाहिक में नजर आ रही है। एक नए चैनल 'आजाद एक सोच' पर यह धारावाहिक शुरू हो गया है। गत सप्ताह इसका एपिसोड शुरू हो चुका है। यह धारावाहिक सोमवार से शनिवार प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे आएगा। इसमें मुख्य रूप से पुलिसकर्मी की भूमिका में संगीता वर्दी पहने दिखेगी और लोगों को हंसाती हुई नजर आएगी। संगीता के भाई हरीश ओडवानी ने बताया कि यह नया चैनल आजाद एक सोच और ओटीटी प्लेटफार्म mx- प्लेयर पर भी देख सकते हैं। इस धारावाहिक की लगातार विभिन्न स्थानों पर शूटिंग जारी है। हाल ही में संगीता ने इस धाराहिक की शूटिंग मुंबई में जारी है। संगीता के बढ़ते कदमों से परिवार जनों और शुभ चिन्तकों में खुशी का माहौल है। संगीता लगातार चित्तौड़गढ़ का नाम रोशन कर रही है। संगीता करीब चार सालों से धारावाहिक और वेब सीरीज में दिखाई दे रही हैं। संगीता इससे पहले विध्नहर्ता गणेशा, राम सिया के लव कुश, जीजाजी छत पर हैं, क्राइम अलर्ट, इक्यावन, देवी, पराशक्ति आदि धारावाहिक में काम कर चुकी है। इसके अलावा मध्यप्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर विज्ञापन में भी संगीता दिखाई दी थी। इसके अलावा संगीता एक एलबम 'खुशी वाली खुशी' में काम किया था, जहां से अभिनय की शुरुवात भी हुई थी। हरीश ने बताया कि संगीता विंटेज बॉयस में भी दिखी थी। अभिषेक बच्चन की फ़िल्म बिग बूल में भी मीडियाकर्मी की भूमिका बखूबी से निभा चुकी है। आगामी दिनों में दीपावली के बाद वेब सीरीज द मिराज (ओटीटी जी फाइव), शुभ मंगल में दंगल (ओटीटी हंगामा प्ले) में भी संगीता महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेगी।